पलामू।जिले के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में शुक्रवार को खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स-व्यापार मंडलों के जरिये किये जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी।
जिला सहकारिता कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त ने पिछले 12 दिनों में हुए धान खरीद की जानकारी ली। डीएसओ प्रीति किस्कू ने बताया कि अबतक 41 पैक्सों से 18683.94 क्विंटल धान का क्रय किया गया है। इसपर डीडीसी ने चिंता जाहिर करते हुए धान क्रय में तेज़ी लाने की दिशा में सभी संबंधितों को कार्य करने के निर्देश दिये।
डीडीसी ने अब तक जिन पैक्सों जरिये पांच से कम किसानों से धान क्रय किया गया है उनकी जानकारी ली। बताया गया कि बिश्रामपुर, सलतुआ, हरिहरगंज पूर्वी, वीकेएसएस अग्रिफार्म एफपीओ, हुसैनाबाद व्यापार मंडल, कंडा, मोहम्मदगंज, तीसीबार कला, पचकेड़िया, उदयपुरा टू, करकट्टा एफपीओ पैक्स जरिये पांच से भी कम किसानों से धान क्रय किया गया है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि 31 दिसंबर तक इन पैक्सों जरिये धान क्रय में तेज़ी नहीं लायी जाती है तो इन्हें डी-नोटिफाई करने की कार्रवाई करें।
उप विकास आयुक्त ने डीएसओ को किसी भी पैक्स से धान वजन से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सिस्टम को विकसित करने पर बल दिया। सभी क्रय केंद्रों पर विज़िटिंग रेजिस्टर रखने और प्रत्येक सप्ताह में नोडल पदाधिकारियों संग बैठक करने की बात कही।
मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश सिन्हा और विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष उपस्थित थे।