इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) में चार आला सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति किया गया है। थल सेना के ब्रिगेडियर मोहम्मद खालिद, लेफ्टिनेंट कर्नल नदीम मुजफ्फर, सैन्य खुफिया के मेजर वलीद खालिद और मेजर कैस कामरान सैयद को एनएबी के शीर्ष पदों की कमान सौंपी गई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भ्रष्टाचार के मामलों को पुनर्जीवित करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जवाबदेही प्रक्रिया को तेज करने के लिए स्थापना प्रभाग ने यह कदम उठाते हुए एनएबी के विभिन्न विभागों में चार सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। ब्रिगेडियर मोहम्मद खालिद को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो का निदेशक, लेफ्टिनेंट कर्नल नदीम मुजफ्फर को अतिरिक्त निदेशक, सैन्य खुफिया के मेजर वलीद खालिद को उप निदेशक और सैन्य खुफिया के मेजर कैस कामरान सैयद को उप निदेशक नियुक्त किया गया है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह अधिसूचना कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर की मंजूरी के बाद जारी की गई। एनएबी अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नजीर अहमद की मंजूरी के बाद सैन्य विभागों से अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने के लिए स्थापना प्रभाग को पत्र लिखा गया था। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान, एफबीआर, एफआईए और अन्य विभागों के अधिकारियों की सेवाएं भी मांगी गई थीं।