पाकुड़। झारखंड एकेडमिक काउंसिल झारखंड बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट साइंस 12वीं की परीक्षा फल प्रकाशित कर दी गई है। इस सत्र के परीक्षाफल में अधिकांशत छात्र-छात्राएं सफलता प्राप्त की है। मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर के अंजना कुमारी पिताश्री राजेश साहा की पुत्री हैं ,इन्होंने 91 . 40% अंक प्राप्त कर जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है। अपग्रेड प्लस टू विद्यालय बरियारी पकड़िया के सतरूपा दत्ता पिता श्री राजेश नाथ दत्ता की पुत्री हैं। इन्होंने 91% अंक प्राप्त कर जिले भर में द्वितीय स्थान प्राप्त की है ।
पाकुड़ राज प्लस टू के प्रियांशु गुप्ता 90.80% अंक लाकर तृतीय स्थान , मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर के सादिया तबस्सुम 90.40% अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, पाकुड़ राज प्लस टू उच्च विद्यालय सेअक्षय कुमार90.20% अंक लाकर पांचवा स्थान, अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय डूमरचीर के अविनाश कुमार 87.20% अंक प्राप्त कर छठे स्थान ,पाकुर राज प्लस सेअशादुल आलम 86.60% अंक प्राप्त कर सातवां स्थान ,मॉडल स्कूल प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर के रीमा कुमारी 86. 40% अंक प्राप्त कर आठवां स्थान, मॉडल स्कूल कासिला पाकुड़ के विकास सिंह 86 .40% अंक प्राप्त कर आठवां स्थान ,पाकुड़ राज प्लस टू के मिजानुर रहमान 86% अंक प्राप्त कर नौवां स्थान , पाकुर राज प्लस टू के हबीदा खातून 86% अंक लाकर स्थान नौवां स्थान, मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर खुशबू कुमारी 85.60% अंक प्राप्त कर दसवीं स्थान पर वहीं पाकुर राज्य प्लस 2 विद्यालय की खुशी प्रमाणिक 85.60% अंक प्राप्त कर जिले भर में दसवीं स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है।
12वीं इंटरमीडिएट साइंस के परीक्षा में जिले भर से कुल 805 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग ली थी। जिनमें से 778 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 307 है जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 72 है। 389 को केवल 5 मार्च से ही संतोष करना पड़ा है।पजबकि 27 छात्र के परीक्षा फल संतोषजनक नहीं हैं। यह सभी छात्र अपनी सफलता का श्रेय अपने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों तथा अपने परिश्रम को दिया है।
राजकुमार दे 96.80% अंक प्राप्त कर बना जिला टॉपर,राज्य में सातवां स्थान, बरसा दत्ता द्वितीय व रामानंद साहा तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले में लहराया परचम
झारखंड बोर्ड झारखंड एकेडमिक काउंसिल जेएसी ने दसवीं के परीक्षाफल प्रकाशित कर दी है। परीक्षाफल प्रकाशित होने के पश्चात कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। मॉडल प्लस टू इंटर स्कूल हिरणपुर पाकुड़ के राजकुमार दे पिताश्री संजय कुमार दे के पुत्र हैं इन्होंने 484 अंक प्राप्त किया है। 96. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार दे साधारण परिवार का छात्र है। बताया जाता है कि राज्य भर में इनका स्थान सातवां है। यह अपने जीवन में बड़ी उड़ान का सपना देखा है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों तथा ट्यूशन के शिक्षकों को दिया है।
अपग्रेड हाई स्कूल बन्नो ग्राम पाकुरिया के के छात्र बरसा दत्ता पिताश्री उत्तम दत्ता के पुत्री हैं इन्होंने 95.40% अंक प्राप्त कर जिले भर में द्वितीय स्थान प्राप्त की है।मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर के रामानंद कुमार साहा पिताश्री विनोद कुमार साहा के पुत्र हैं 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।अपग्रेड हाई स्कूल अंजना के सुहाना प्रवीण पिता एमडी जहांगीर आलम की पुत्री हैं इन्होंने 95 .20% अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही हैं । पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय के प्रकाश सिंह पिता श्री सुभाष सिंह के पुत्र है 94 . 80% अंक प्राप्त कर यह जिले भर में चौथा स्थान प्राप्त किए हैं। अपग्रेड हाई स्कूल बन्नो ग्राम देव घोष पिता श्री अमित घोष के पुत्र हैं इन्होंने 94 .40% अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया है।पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय के प्रिंस देव यादव पिताश्री सुखदेव यादव के पुत्र हैं इन्होंने 94 .20% अंक लाकर छठा स्थान प्राप्त किया है। अपग्रेड हाई स्कूल बन्नो ग्राम पकरिया के ईशा कुमारी पिता श्री मानस कुमार यादव की पुत्री हैं 94% अंक प्राप्त कर इन्होंने सातवां पोजीशन प्राप्त की है।
उच्च विद्यालय महेशपुर के गौरव मंडल पिता श्री प्रकाश मंडल के पुत्र हैं इन्होंने 93 .80 %अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया है ।अपग्रेड हाई स्कूल शहरग्राम पाकुड़ के जितेन साहा पिताश्री दिलीप शाह के पुत्र हैं इन्होंने 93 .80 %अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोपीनाथपुर पकरिया के दृश्यमान मंडल पिता श्री उज्जवल मंडल के पुत्र 93.60% अंक प्राप्त कर नौवा स्थान प्राप्त किया है । मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर के महबूब अंसारी पिता अब्दुल हमीद अंसारी 93.40% अंक प्राप्त कर जिलेभर में दसवां स्थान प्राप्त किया है। सभी छात्रों ने इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। छात्रों का कहना है कि उनकी मेहनत और परिश्रम व्यर्थ नहीं गई ।वह बहुत खुश है और आगे की अच्छी रणनीति बना रहे हैं।