पाकुड़। पाकुड़ में पदस्थापित जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनाथ दास को बिहार के किशनगंज जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है उनपर गबन का आरोप है।उनकी गिरफ्तारी बिहार के किशनगंज जिला में दायर हुए सर्टिफिकेट केस के मामले हुआ है।पाकुड जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनाथ दास को किशनगंज की पुलिस ने पाकुड़ नगर थाना पुलिस के सहयोग से शहर के बैंक कॉलोनी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
मामले के बारे में बताया गया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी ने किशनगंज में 27 हज़ार रुपया लोन लिया था और इसके बाद में इसे वापस नहीं कर पाए और गबन कर लिए.इसी को लेकर उन पर सर्टिफिकेट केस किया गया था और सर्टिफिकेट केस होने के बाद वारंट जारी किया गया और उसके बाद किशनगंज जिला के बहादुरगंज थाना की पुलिस ने अनुसंधान करते हुए उन्हें नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है उन्होंने पैसे का गबन कर लिया जिसके बाद यह कार्रवाई किया गया है। बताते चले कि पाकुड जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनाथ दास बीते 12 अक्टूबर 2022 से पाकुड जिला में जिला सहकारिता पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित है।