पलामू। मुहर्रम की दसवीं पर पलामू जिले में बुधवार को पहलाम का जुलूस निकाला गया। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में जुलूस पहाड़ी मुहल्ला स्थित कर्बला के मैदान से शुरू हुआ और उसके बाद शाह मुहल्ला, कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर रोड, दाल पट्टी, घड़ा पट्टी, जैन मंदिर रोड़, पंचमुहान होते हुए छहमुहान पहुंचा।
पुनः छहमुहान से चलकर महिंद्रा आर्केड रोड, शिवाला घाट होते हुए बम पटाखा मोड़, घास पट्टी, शाह मुहल्ला होते हुए पहाड़ी मुहल्ला स्थित कर्बला के मैदान में पहुंचकर संपन्न हो गया।
इस क्रम में निकाले गए आकर्षक ताजिए को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। अलग-अलग कमेटियों के द्वारा एक से बढ़कर एक ताजिए का निर्माण किया गया। अलग-अलग प्रारूप पर बने ताजिए काफी आकर्षक लग रहे थे।
जुलूस के क्रम में गोल जमाकर खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, भाला से अपने कौशल का परिचय दिया। हैरत अंगेज करतब दिखाए। इस तरह का करतब देखने के लिए मुस्लिम समाज के महिला-पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जुलूस का नेतृत्व मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के जेनरल खलीफा जीशान खान ने किया। उनके साथ जुलूस में अंजुमन इसलाहुल मस्लिमिन के पलामू सदर मुस्तफा कमाल, असगर हुसैन, मो. नेयाजु, सन्नु सिद्दीकी, इमाम राइन, मुन्ना खान, मासूम अंसारी, पिंटू राइन, राशिद बक्शी, सोनू खान, बंटी राइन, राजन, रौशन रिज़वान, अनवर अंसारी, जफर महबूब, तौसिफ कमर, फरदीन आलम, तामसू खान, तालिब खान आदि सक्रिय थे।
जुलूस में कर्बला हुसैन कमिटी पहाड़ी मुहल्ला, नूरे हुसैन हुसैन नगर पहाड़ी मुहल्ला, इब्ने अली हुसैन पहाड़ी मुहल्ला, इस्लामिया नौजवान हवारी कमिटी धोबी मुहल्ला, अहले सुन्नत मदीना कुंड मुहल्ला, शहीदे हुसैन कमिटी कुंड मुहल्ला समेत अन्य शामिल थे। उधर, जिले के प्रखंड में दसवीं मोहर्रम को लेकर बुधवार को विभिन्न गांव से मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस निकाला गया।