WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड के गोहाल जंगली क्षेत्र में मंगलवार को ग्रामीणों ने तीन हाथियों को विचरण करते देखा। इसकी जानकारी मिलने पर जन अधिकार संघर्ष मोर्चा के नेता राजकुमार पासवान ने वन विभाग व जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी है। इधर हाथियों को देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत है, हालांकि हाथी अभी गांव में नहीं घुसा हैं, जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने बाघमारा, मधवाटांड़, रूपायडीह, नंदोडीह, भुवालडीह, मकतपुर, पिसपिरो, गोहाल व आसपास के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि हाथियों के करीब न जायें, उन्हें छेड़े नहीं। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा हाथी भगाओ दल गोहाल पहुंच चुका है।