WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची: आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के रांची के कांके रोड स्थित आवास में साेमवार काे मांडर विधानसभा क्षेत्र के इटकी ब्लॉक के सैकड़ों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा।
इस अवसर पर सुदेश महतो ने युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि झारखंड के विकास की धारा को और तेज करने के लिए युवाओं की भागीदारी और सहयोग अनिवार्य है। हमें खुशी है कि हमारे युवा साथी आगे आ रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रही है और उनके अधिकारों की लड़ाई में निरंतर सहयोग करती रहेगी।
इस दौरान मनजीत प्रसाद, अंकित प्रसाद, देव कुमार, हिमांशु राज, पवन यादव, कृष्णा कुमार, भोला कुमार, राजू कुमार सहित सैकड़ों युवाओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।