रामगढ़। 1 अगस्त की रात शहर के विकास नगर निवासी एक युवक की हत्या हो जाने से लोगों में आक्रोश है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की युवक की हत्या गला रेतकर और चाकू मारकर बेरहमी से की गई है।घटना के संबंध में मृतक के भाई पंकज कुमार यादव ने बताया की रात्रि 9ः30 बजे उनका भाई पवन यादव घर में खाना खाने के उपरांत टहलने के लिए बाहर निकला। बताया की 10ः00 बजे तक जब उनका भाई वापस नही लौटा तो वेलोग परेशान हो गए और मोबाइल पर फोन किया। तब उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
पंकज ने बताया की इसके बाद वेलोग परेशान हो गए और भाई की खोजबीन में लग गए। उन्होंने बताया की इसी दौरान रात्रि 10ः45 बजे के आसपास एंेबुंलेंस ड्राइवर द्वारा बताया गया की एक युवक सदर अस्पताल में भर्ती है। वहां शीघ्र आ जाईए। पंकज कुमार यादव ने बताया की जब वे सदर अस्पताल पहुंचे तब वहां अपने भाई को मृत अवस्था में पाया।
पंकज ने बताया की उनके भाई पवन यादव के शरीर मेें 25-30 स्थानों पर चाकू से हमले के निशान हैं और गला भी कटा हुआ है।
घटना को लेकर पंकज कुमार यादव ने रामगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है। जिसमें बताया है की मेरे छोटे भाई पवन यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। एफआईआर में उन्होंने लिखा है की हमास उर्फ मोटा , पिता नौशाद हसन , निकट राज होटल ने उनके भाई पवन को फोन कर बुरे अंजाम की धमकी दी थी। उन्होंने बताया की उक्त व्यक्ति बार बार उनके भाई को फोन कर धमकी देता रहता था, जिससे उनका भाई डरा सहमा रहता था।
मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं, घटना के संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया की घटना के संबंध में मामले में पुलिस ने दो आरोपियोंे हमास उर्फ मोटा और सूर्या को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया की पुलिस ने आरोपी हमास के घर से एक चाकू जब्त किया है। उन्होंने बताया की आरोपी से पूछताछ के बाद हम यह बता सकते हैं की घटना मेें उक्त चाकू का प्रयोग किया गया है की नही। बताया की फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।