मरकच्चो (कोडरमा)। सरस्वती पूजा को लेकर मरकच्चो थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मरकच्चो पूर्व प्रमुख सावित्री देवी, सीओ परमेश्वर कुशवाहा, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार यादव, मुखिया रणजीत सिंह, समाजसेवी डाॅ. जावेद अख्तर, रविशंकर तिवारी मंटू, एस आई गोविंद सिंह, एएसआई मदन मोहन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं प्रमुख विजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्या की देवी है वह अनुशासन में रहने की सीख देती है इसलिए हमें पूजा पाठ अनुशासन में रहकर ही करना चाहिए। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए।
वहीं सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने कहा कि मरकच्चो बराबर से कौमी एकता का मिसाल पेश करता आया है और हमें आशा है यह मिसाल आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूजा पंडाल के अध्यक्ष सचिव व जनप्रतिनिधि पूजा के दौरान कड़ी निगरानी रखेंगे। वहीं थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने कहा कि पूजा के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों व पूजा समिति के पदाधिकारियों से अपील की कि विसर्जन के दौरान अश्लील गाना नही बजाएं। मौके पर सावित्री देवी, राजकुमार यादव, रंजीत सिंह, डाॅ. जावेद अख्तर, रविशंकर तिवारी, महेंद्र वर्मा, गोविंद सिंह, एम शर्मा, सदानंद वर्मा, रवींद्र पांडे, तापेश्वर पांडे, राजकमल रजक समेत कई लोग मौजूद थे।