WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देशानुसार बनाए गए बेको-लोहरा नावाडीह चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने 30 गैलन अवैध स्प्रिट लदा पिकअप को जब्त किया है। पिकअप वाहन जेएच 10 सीपी 4948 की जांच किया गया तो उसमे 30 गैलन स्प्रिट लदा पाया गया।
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक गैलन में 40 लीटर स्प्रिट यानी कुल 1200 लीटर स्प्रिट लदा था। वहीं पिकअप वाहन तथा चालक को गिफ्तार कर अग्रेत्तर कारवाही हेतु थाना परिसर लाया गया।