खूूंटी। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के निचितपुर सदान टोली में छापामारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआई) के सक्रिय उग्रवादी हेरमन बारला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, संगठन के पर्चे और मोबाइल बरामद किया है।
तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का उग्रवादी श्रवण दास संगठन के कुछ अन्य उग्रवादियों के साथ निचितपुर सदान टोली में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एससपी अमन कुमार के निर्देश पर एएसपी अभियान द्वारा ऑपरेशन प्लान के तहत तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया।
पुलिस ने जिस समय निचितपुर गांव पहुंची, उस समय तीन उग्रवादी एक अर्द्धनिर्मित मकान की छत पर सो रहे थे। पुलिस को देखते ही श्रवण दास एक अन्य उग्रवादी के साथ छत से कूदकर भागने में सफल रहा, पर हेरमन बारला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया। छापामारी टीम में एसडीपीओ ओपी तिवारी ,तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तपकारा थाना प्रभारी रंजीत किशोर, रनिया थाना के अवर निरीक्षक संदीप कुमार और निशांत केरकेट्टा के अलाव सैट 120 और तपकारा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।