नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) से लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं। यह योजना देश के प्रगति की कुंजी है।
तोमर ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि गरीबों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए लिए पीएम जनधन योजना को मोदी सरकार ने शुरू की। आज ”प्रधानमंत्री जनधन योजना” के तहत 50 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। इसमें 56 फीसदी खाते महिलाओं के हैं। इस योजना के तहत 67 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में खोले गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पीएमजेडीवाई की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में किया और 28 अगस्त को योजना का शुभारंभ हुआ था। प्रधानमंत्री जन-धन योजना वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है। इसका उद्देश्य बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुंचाना है।