WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सिडनी/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद बुधवार को सिडनी से भारत के लिए उड़ान भरी। विदेश मंत्रालय ने इस बाबत जानकारी दी।
मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, “तीन देशों की सफल यात्रा संपन्न हुई। जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए।”
तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ व्यापक बातचीत करने और यहां एक विशेष सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान का भी दौरा किया और ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले पापुआ न्यू गिनी की यात्रा की।