WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर में हवन-पूजन में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान परिसर में निर्माण कार्य में शामिल मजदूरों को सम्मानित भी किया।
प्रधानमंत्री आज शाम को 6:30 बजे एक भव्य उद्घाटन समारोह में आईईसीसी परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह विशाल परिसर 123 एकड़ में फैला हुआ है। यह भारत का सबसे बड़ा एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) गंतव्य है और यह विश्व के शीर्ष प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में शामिल है।
इसके शानदार एम्फीथिएटर में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है।