गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ के अधिवेशन में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी आज यानि शनिवार को गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों की चाबियां देंगे। पीएम मोदी गिफ्ट सिटी का दौरा भी करेंगे। उसके बाद वह 4,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) योजना के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपेंगे। इन परियोजनाओं को कुल 1,950 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां चल रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे । प्रधानमंत्री अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के 29वें द्विवार्षिक सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।