कोडरमा। रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद तेज हो गई है, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। 6 अगस्त को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 509 स्टेशनों के आधुनिकरण की आधारशिला रखेंगे। 509 स्टेशनों में कोडरमा स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन के रूप में सजाया संवारा जाएगा। बतादें कि 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आॅनलाइन आधारशिला रखेंगे, जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा और कोडरमा में भी हजारों लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे, जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है। कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक बड़े से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।
जहां सांसद, विधायक व अधिकारियों के अलावे स्कूली बच्चे और प्रबुद्ध नागरिक इस कार्यक्रम का गवाह बनेंगे। इस बाबत शुक्रवार को धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम अशोक कुमार महथा की अगुवाई में अधिकारियों ने कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। वहीं एडीआरएम ने कहा कि कोडरमा स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं बहाल की जाएगी। अत्याधुनिक स्टेशन भवन के अलावे फुट ओवर ब्रिज और लिफ्ट के साथ कोडरमा स्टेशन पर चार स्क्लेटर भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा यात्री सुविधाओं के मद्देनजर कई कार्य किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कोडरमा स्टेशन के आधुनिकरण की आधारशिला रखेंगे तो उसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।