झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर इन दिनों चोरी, छिनतई, लूट आदि घटना को लेकर काफी सुर्खियों में है, और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वहीं शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां ट्रेन से सफर कर स्टेशन परिसर से बाहर आते ही तिलैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार झंडा चैक के निकट से एक व्यक्ति की रुपयों से भरा बैग छीनकर दो बाइक सवार फरार हो गए।
घटना को लेकर भुक्त भोगी बिरजमू निवासी सुनील यादव पिता बैद्यनाथ यादव ने काफी शोर गुल किया। उसकी आवाज वाहनो के भोंपू से दब गया, किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। बाद में धीरे-धीरे मामला तुल पकड़ता देख पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद भुक्त भोगी को थाना भेजा गया। जहां उसने घटना की जानकारी देते हुए थाने में लिखित आवेदन दी।
बताते चलें कि पिछले सोमवार को भी थाना क्षेत्र के सामान्तो पेट्रोल पंप के निकट से एक महिला के गले से सोने की चैन छिनकर बाइक सवार स्नैचर फरार हो गया था।