WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर नावाडीह एक पंचायत में कलश स्थापना के दिन गुरुवार से चल रहे सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा के पहले दिन बागेश्वर धाम से पधारी कथा वाचिका मानसमणि रजनी देवी जी ने भक्तजनों को कथा सुनाते हुए कहीं कि दुनिया भवसागर है और उसको पार करने के लिए राम कथा ही एक मात्र नाव है, जिसमें बैठकर लोग भव सागर पार हो जाते हैं।
वहीं उन्होंने राम नाम की महिमा का विशेष वर्णन किया है एवं बताया कि कथा हमेशा अभिमान रहित होकर सुननी चाहिए तभी कल्याणकारी है, कथा के दौरान मां दुर्ग की झांकी दिखायी गयी एवं भक्तिमय और संगीतमय कथा सुनने के बाद कथा वाचिका की लोगों ने काफी प्रशंसा की। वहीं कथा के बाद गंगा आरती के तर्ज पर आरती की गयी।