नवादा। सितम्बर-2022 में रोह थानान्तर्गत सम्हरी गढ़ गांव में घटित हत्या के तीन फरार अभियुक्तों को पश्चिम बंगाल से नवादा पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को नवादा लाया। नवादा के एसपी अमरीश राहुल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि रोह थाना अन्तर्गत सम्हरी गढ़़ गांव में आरती कुमारी को उनके पति रूपेश कुमार, सास सुधारी देवी एवं ननद मनीषा कुमारी ने अगस्त 2022 में हत्या कर गले में रस्सी लगाकर घर में लटका दिया था। जिसके बाद मृतिका के भाई हिसुआ थाना के अम्हड़ी के अरविन्द कुमार ने लिखित आवेदन देकर रोह थाना कांड सं0 264/22, दिनांक 05.09.22, धारा 302/34 भा0द0वि0 में मामला दर्ज करवाया था।
कांड दर्ज होने के तुरंत बाद कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। कांड के तीनों अभियुक्त घटना के दिन से ही घर से फरार चले रहे थे। नवादा पुलिस के द्वारा लगातार आसूचना संलकन एवं छापेमारी कर तीनों फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। किन्तु सारे अभियुक्त बार-बार अपना मोबाईल फोन एवं अपना ठिकाना बदल रहे थे। जिसके चलते ये लोग पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ पा रहे थे। जिला असूचना इकाई की मदद से इनका लोकेशन पश्चिम बंगाल दिखाया गया था। जिसके पश्चात तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस0आई0टी0 टीम का गठन थानाध्यक्ष रोह के नेतृत्व में किया गया था और उक्त टीम में महिला, पुरूष सिपाही एवं जिला आसूचना इकाई के टीम के साथ दिनांक 07.04.23 को तीनों अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना से प्रस्थान किया गया था।
उक्त लोकेशन पर पहुंचकर टीम ने 8 अप्रैल को तीनों अभियुक्तों के ठिकाने को चिन्हित कर रेकी की तथा काफी मशक्कत के बाद 9.अप्रैल को पश्चिम बंगाल के गोबरा रेलवे स्टेशन के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर नवादा लाया गया है। उन्होंने कहा कि नवादा पुलिस ने इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि
5 अप्रैल 23 को रूपौ ओ0पी0 अंतर्गत बेनीपुरी में गोली बारी की घटना हुई थी, जिसमें रूपो थाना क्षेत्र के मनसागर निवासी सन्नी कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में सन्नी के पिता अरविन्द कुमार के लिखित बयान के आधार पर कौआकोल थाना मामला दर्ज किया गया। इस कांड में 09 लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड प्रतिवेदित होने के तत्पश्चात् 03 प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।
आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस सोमवार को तीन आरोपियों के घर बेनीपुर गांव पहुंची जहां पुलिस को देखते हुए दो व्यक्ति भागने लगे। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये लोगों में रविन्द्र यादव, ,धमेन्द्र यादव शामिल है। दोनों की तलाशी लेने पर इनके पास से 01-01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछ-ताछ में सन्नी की हत्या में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।