कोडरमा। जिले में दुर्गा पूजा का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर कोडरमा पुलिस ने स्थानीय बागीटांड़ में माॅक ड्रिल किया गया, माॅक ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों को दंगाइयों से निपटने के तरीके, भीड़ को तीतर बितर करने, दंगा को शांत करवाने, विधि व्यवस्था बनाये रखने आदि की जानकारी दी गयी। इसके अलावे एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टियर गैस आदि शस्त्रों को चलाने का अभ्यास किया गया। इसके अलावे कोडरमा, तिलैया, जयनगर आदि थाना के संवेदनशील क्षेत्रों में सम्बंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई।
वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है। त्यौहार के दौरान शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कोडरमा थाना प्रभारी सुजित कुमार आदि मौजूद थे।