कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के हावड़ा नई दिल्ली मेन लाईन के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार को एक नरकंकाल बरामद हुआ है। फिलहाल घटना की जानकारी के बाद तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और नरकंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार जहां से नरकंकाल बरामद हुआ है वहां बगल से एनएच 33 गुजरा है, जहां लगातार हजारों वाहनों का आवागमन लगा रहता है। ऐसे में वहां शव कब और किसने लाकर फेंका यह पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। शव 10 से 15 दिन पुराना प्रतीत होता है।
जब शव पूरी तरह से बदबू करने लगा तो स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद लोगों ने नरकंकाल पाए जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इधर मौके पर पहुंचे तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इधर घटना को लेकर इलाके में कौतूहल मचा हुआ है। पुलिस पूरी शिद्दत के साथ मामले की जांच में जुटी हुई है।