झरिया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झरिया में निकला तिरगा यात्रा को लेकर दो समुदाय में हुई विवाद में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। । धनबाद व बोकारो जिला पुलिस बल झरिया में तैनात । प्रभार एसपी प्रिय दर्शनी आलोक, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी झरिया थाना में मौजूद रहे। पल पल की तनाव पूर्ण स्थित से निपटने के लिए 38 जगहों दंडाधिकारी सहित पुलिस बल तौनाती किया गया है। जिनसे आलाअधिकारियों द्वारा लगातार मामले की जानकारी ले रहे थे। शुक्रवार की दो पहर मुस्लिम समुदाय के द्वारा नमाज अदा करने केलिये अमलापाडा स्थित जामा मस्जिद ( बड़ी मस्जिद) में बडी संख्या में लोग नजाम पढने पहुचे थे।
भीड अधिक होने से मस्जिद के बाहर तक नमाजियों की भीड रही। सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने को लेकर सिन्द्री एसडीपीओ अभिषेक कुमार, झरिया थानेदार संतोष कुमार सिंह, कतरास थानेदार रणधीर कुमार, सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थेभागे ।ज पूर्ण होने के बाद मस्जिद के अंदर उपद्रवी द्वारा इस्लामी नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी के दौरान समाज के बुद्धजिवी द्वारा रोकने पर युवको द्वारा धक्का मुक्की की। पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ । सभी को अपने अपने धर जाने को कहा गया इसी दौरान कुछ युवाओं ने पास के मान बाद से गुजरते हुए आगे बढने लगे।
जिससे मान बाद में तनाव का माहौल बन गया। दोनों पक्ष के लोग पहले अपने घर का दरवाजा बंद कर ली। झरिया थानेदार ने नारेबाजी कर रहे युवाओं को वहा से हटाया। उषा टाकिज के समीप से लोग जाने लगे। तभी पुलिस बल लोगों को थाना मोड की ओर जाने से रोकते हुए कडी हिदायत दी। जिसके बाद सभी नमाजी उपर कुल्ही की ओर चलते बने। वहा से जाने के बाद उपर कुल्ही रोड पर नारेबाजी की। सूचना पाकर पुलिस गस्ती दल पहुचा तो उपद्रवी भागे।
दुसरे पक्ष के लोग जुटे, थानेदार दी हिदायत: घटना के बाद मानबाद लोग मुहल्ले में एकत्रित हुए । सभी लोग एक साथ आक्रोशित लोगो ने झरिया थाना पहुचे। लोगों ने झरिया थानेदार संतोष कुमार सिंह से मिलकर विरोध जताते हुए आक्रोश दिखाया । लोगों ने कहाकि नमाजियों द्वारा मुहल्ले में गलत हरकत किया गया जोकि ठीक नहीं है। हम लोग समाज में अमन चैन कायम करना चाहते है। उपद्रवी युवको पर पुलिस कार्रवाई करे। थानेदार ने कहाकि हम साथ में थे ।कुछ युवक द्वारा जय हिन्द का नारा लगाया जा रहा था। कोई इस्लामी नारा नहीं । वैसे युवको को पुलिस चिन्हित किया है। शांति बनाये रखे। किसी को उपद्रव करने की इजाजत नहीं है।
विडियो बनाने के आरोप में दो गये जेल: तिरंगा यात्रा के दौरान अमलापाडा जामा मस्जिद के समीप अभद्र व धार्मिक नारेबाजी करने व विडियो वायरल कर आरोप में मानबाद निवासी राहुल भार्गव, सिंह नगर निवासी आलोक कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी। इनके खिलाफ मस्जिद कमेटी के सचिव मो मुख्तार रिजवी के शिकायत पर झरिया कांड संख्या 195/23 धारा 295 ए, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पर पत्थराव के आरोपी भेजे गये जेल: झरिया थाना मोड के समीप पुलिस पर पत्थराव मामले में मो सैफ शेख व मो इमरान शेख को पुलिस जेल भेज दी। इनके खिलाफ पुअनि पप्पू कुमार के शिकायत पर झरिया थाना कांड संख्या 196/23147,148,149,323,325,353,353 ए ,295, 186 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।