गोड्डा: अनिकेत कुमार उर्फ सन्नी ग्राम मोहम्मद पुर पोस्ट जगतपुर थाना धोरैया बिहार ने दिनांक 15/10/23 को डुमरिया पुल के निकट घर जाने के क्रम में अपने अपहरण होने की घोषणा के साथ अपने मोबाइल की सीम निकाल कर रख ली और मोटरसाइकिल के साथ गायब हो गया ।मोतिया ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई । इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथूसिंह मीना को मिली ।
पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एक जांच टीम बनाई और एसडीपीओ जेपीएन चौधरी गोड्डा ,कुमार गौरव परिख्यमान पुलिस उप अधीक्षक ,पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक सदर प्रभाग गोड्डा, पुअ नी अशोक कुमार मोतिया ओपी थाना प्रभारी , पुआनी सच्चिदानंद पासवान मोतिया ओपी ,तकनीकी शाखा सूरज कुमार और निशांत पांडे की टीम को इस कांड के उद्भेदन में लगाया गया ।पूरी टीम के लिए एक ये एक चैलेंज था ।17/10/23 को विभिन्न धाराओं के तहत मोतिया ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई ।
जांच और तहकीकात पूरा करते हुए पुलिस की टीम ने अनिकेत कुमार उम्र 24 को मोटर साइकिल और मोबाइल समेत उसे जसीडीह में पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया ।पूछताछ में उसने मनगढ़ंत कहानी की सच्ची बात बताई और स्वीकार किया की वो शेयर और इंटरनेट में 85000रुपए हार जाने के बाद उसने ये मनगढ़त कहानी गढ़ी थी।