डोमचांच (कोडरमा)। थाना पुलिस ने मंगलवार को नीरु पहाड़ी के बंद क्रेशर से हुई चोरी का सामान बरामद कर लिया है। वहीं इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक मोटर साइकिल व दो क्रेशर मोटर को अभियुक्तों के निशान देही पर बरामद किया है। पुलिस ने सागर कुमार पिता हीरालाल मेहता उर्फ हिप्पी, सन्नी कुमार पिता गोपाल भारती कोठियाराबर, एक अन्य अभियुक्त बबलू साव उर्फ राहुल कुमार साव पिता सुभाष साव को सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
वहीं तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विदित हो कि थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी रामविलाश शर्मा पिता लालचंद शर्मा ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर चोरी की घटना का मामला दर्ज कराया था, जिसमें कहा गया था कि बैद्यनाथ मिनरल्स प्लांट जो बंद था, वहां चोरों ने ताला तोड़कर मोटर दो पीस, सेफ्ट सेट पुली सहित एक पीस, पल्सर मोटर साइकिल (डीएल 75 यू 9930), बड़ा घन आठ पीस, छोटा घन चार पीस, सबल चार पीस, शक्तिमान पोपलर सेप्ट एक पीस, इम पुली एक पीस, क्रेशर का सेट रेंच, मोटर तार तीन सेट, हाफ इंच सेप्ट एक पीस व एटलर पुली आदि चुरा लिया।
इस संबध में डोमचांच थाना प्रभारी एसआई विनय कुमार ने बताया कि सबसे पहले सागर कुमार की गिरफ्तारी हुई। सागर और सन्नी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया और चोरी का सामान बबलु को दिया और मोटर साइकिल सागर अपने पास रखा था। इस संबध में डोमचांच थाना कांड संख्या 84/23 के धारा 379, 461 भा.द.वि के तहत मामला दर्ज किया गया।