पलामू। गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बिलासपुर ग्राम स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में लूटपाट के इरादे से फायरिंग करने वाले लुटेरों को पनाह देने और उनके हथियार रखने के आरोप में मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा के लव शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तीन देशी कट्टा और एक रिवाल्वर एवं तीन गोली बरामद की गयी है। गुरुवार को लव शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि लव शुक्ला पहले भी हत्या के केस में जेल जा चुका है। जेल में रहते हुए उसकी दोस्ती उतर प्रदेश के गोंडा जिला के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बनकसिया ग्राम निवासी दिव्यांश शुक्ला उर्फ सूरज शुक्ला से हुई थी। जेल से हाल के दिनों में निकलने के बाद दिव्यांश ने बिलासपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में अपने साथियों के साथ लूटपाट के इरादे से फायरिंग की थी और हथियार को सिंगरा में लव शुक्ला के घर लाकर रखा था। 15 से 20 दिनों तक उसके घर पर भी रहा था।
दिव्यांश शुक्ला और धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा ग्राम निवासी पंकज पासवान की निशानदेही पर लव शुक्ला के घर पर छापेमारी की गयी थी। कार्रवाई टीम में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार,सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय,रंजीत कुमार,नबी अंसारी,रामलाल शर्मा शामिल थे।