पलामू।कांग्रेस नेता रहे राजमोहन पोलू और बिजली मिस्त्री राकेश कुमार दास उर्फ टुनटुन की हत्या में शामिल आरोपियों का पता पुलिस ने लगा लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज किया गया है। घटना के पीछे बिजली कनेक्शन तार ले जाने का विवाद सामने आया है। राजमोहन पोलू का बिजली कनेक्शन का तार जिन घरों के उपर से गुजरा था, उन घरों के लोग इसका विरोध कर रहे थे और तीन दिन पहले कनेक्शन तार को काट दिया था।
बुधवार को राजमोहन पोलू कटे हुए बिजली कनेक्शन को दोबारा बिजली मिस्त्री बुलाकर जोड़वा रहे थे। इसी क्रम में पुनः विवाद हुआ और दूसरे पक्ष के लोग मारपीट पर उतारू हो गए। जिस समय घटना हुई, उस वक्त पोलू एवं बिजली मिस़्त्री के साथ दो और लोग थे। झगड़ा होने पर दोनों वहां से चले गए।
एसडीपीओ मणिभूषण के अनुसार पोलू के साथ मौजूद दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि रोजमोहन पोलू बंदूक लेकर बिजली कनेक्शन करा रहे थे। दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडे से लैश होकर विवाद कर रहे थे। मारने पीटने पर उतारू थे। पोलू बंदूक के सहारे कनेक्शन जोड़वाने के लिए अड़े हुए थे। मामला काफी बढा, इसे देखते हुए वे वहां से चले गए। एसडीपीओ का कहना है कि इसी विवाद के दौरान विरोध कर रहे लोगों ने पोलू की बंदूक लूट ली और उसके बट से पीट पीटकर दोनों को मौत की नींद सुला दी। उन्होंने कहा कि आरोपी पहचान में आ गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। पूर्व में हुए जमीन विवाद से भी यह मामला जुड़ा हुआ है।