पलामू।जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के मोहम्मदगंज प्रखंड अंतर्गत भजनिया गांव के एक पोल्ट्री फार्म में पानी भर जाने की वजह फार्म की सभी तीन हजार मुर्गियां मर गई। सेामवार को इस घटना की जानकारी मिली। सारी मुर्गियां तैयार हो गई थी और अगले कुछ दिनों में सभी पूरी तरह बिकने लायक हो जाती।
जब पोल्ट्री फार्म के मालिक अनिल कुमार ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में पानी निकलने की मुकम्मल व्यवस्था करने के बाद रविवार की शाम वह घर चले गए थे। लगातार अधिक वर्षा होने की वजह पोल्ट्री फार्म में पानी जमा होते मुर्गियों तक पहुंच गया, जिससे तीन हजार मुर्गियों की डूबने से मौत हो गई।
अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना ने उनकी कमर ही तोड़ दी है। तीन हजार मुर्गियों की कीमत करीब तीन लाख रुपए होती है। अब आगे अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए उन्हे काफी परेशानी होगी। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा की गुहार लगाई है।