पाकुड़ । विश्व मलेरिया दिवस की अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी सदर अस्पताल से शुरू होकर सिद्धू कानू पार्क होते हुए वापस पुराना सदर अस्पताल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ प्रभात फेरी के माध्यम से मलेरिया उन्मूलन के लिए जागरूक किया गया।इस दौरान जन-जन का यही नारा है, मलेरिया मुक्त जिला हो हमारा, दूर होगी मलेरिया की बीमारी, जब हम सबकी होगी भागीदारी, मलेरिया से अपने परिवार को बचाओ, मच्छरदानी अपनाओ आदि स्लोगन और नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मलेरिया से बचाव सहित इसके कारण, लक्षण एवं उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई और सामुदायिक स्तर पर लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक भी किया जाएगा। इस अवसर पर मौजूद जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार सदर एम ओ आई सीके डॉक्टर के के सिंह पीसीआई से मोहम्मद अनीश भी बीडी इंचार्ज राजू अग्रवाल सदर केटीएस हाफिजुल रहमान सहित चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों ने मलेरिया मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया।
हिरणपुर:-विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सीएचसी हिरणपुर के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसका नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने किया। इसके अलावे गोपालपुर विद्यालय में मलेरिया दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गई।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी ने मलेरिया के लक्षण, जांच, उपचार और बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया एक प्रकार का बुखार है, जो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। इसमें कंपकंपी के साथ तेज बुखार 103 से लेकर 105 डिग्री तक जा सकता है। कुछ घंटों के बाद पसीने के साथ बुखार उतर जाता है। लेकिन बुखार आते जाते रहता है। इससे बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के आसपास जल जमाव न होने दें। घर के आस-पास बहने वाली नाले की साफ सफाई करते रहें। मलेरिया की जांच व दवा अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है। मौके पर दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध रहें।