पटना। पटना में दशहरा को लेकर अभी से ही सभी प्रकार की तैयारियां शुरू हो गई है। साथ ही दशहरा कमिटी ने इस बार भी धूमधाम से रावण वध कार्यक्रम करने का फैसला लिया है। विजयादशमी के मौके पर 24 अक्टूबर को इस बार पटना के गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस बार दक्षिण भारतीय परिधान में रावण नजर आएगा। दशहरा कमिटी की मानें तो इस बार 70 फीट के रावण का जहां पुतला तैयार होगा।वहीं 65 फीट का मेघनाद और 65 फीट ऊंचा कुंभकर्ण का पुतला बनेगा। हालांकि इस बार कमिटी ने बाहर के कारीगरों को मौका नहीं दिया है और बिहारी कारीगर ही पुतले को तैयार करेंगे।
पुतला बनाने वाले कलाकार सभी मुस्लिम रहेंगे, जिनके द्वारा अगले 4 दिनों में पुतला बनाने का काम शुरू हो जाएगा ।कहा जा रहा है कि पिछले साल से इस बार वृहद आयोजन की तैयारी की जा रही है और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर भी जिला प्रशासन ने रणनीति बना ली है।यानि आतिशबाजी से लेकर पुतले और भीड़ को लेकर जिला प्रशासन के साथ कमिटी की जल्द ही बैठक भी होगी और फाइनल रूपरेखा दिखने लगेगी।
पुतले को बनने के बाद इसकी बार्निस की जाएगी और उस पर प्लास्टिक का कवर भी चढ़ाया जाएगा।ऐसे में बारिश होने पर भी तीनों पुतले गलेंगे नहीं और रावण वध के दौरान यह धू-धू कर जलेंगे। रावण वध समारोह के दौरान ईको फ्रेंडली पटाखे के विस्फोट से दशानन का पुतला जलेगा।