मुंहई। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में साथ काम करने वाले थे लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। इसके बाद ‘3 इडियट्स’ में भी दोनों के साथ काम करने की खबरें उड़ीं लेकिन इस बार भी चीजें हाथ से फिसल गईं। आखिरकार ‘डंकी’ ने इस अधूरे सपने को पूरा कर दिया है और दोनों का साथ काम फाइनली पर्दे पर दिखने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी हाई एक्सपेक्टेशंस हैं। बताया जा रहा था कि फिल्म 22 दिसम्बर को क्रिसमस पर रिलीज हो रही है, लेकिन अब खबर है कि क्रिसमस हॉलीडे को इनकैश करने के लिए विदेशों में इसे एक दिन पहले यानी 21 दिसम्बर को ही रिलीज किया जा रहा है।
शाहरुख खान को लेकर इंटरनैशनल मार्केट में अच्छा क्रेज़ नजर आता है। उनकी फिल्में ‘जवान’, ‘पठान’, ‘चेन्नै एक्सप्रेस’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्में बाहर अच्छा परफॉर्म कर चुकी हैं। खबर है कि 21 को ये फिल्म फुल फ्लेज्ड रिलीज हो रही है और कोई लेट नाइट प्रीमियर शो नहीं आयोजित किया जाएगा।
इसे पहले रिलीज करने के पीछे क्या है आइडिया?
इसे वीक के बीच रिलीज करने के पीछे बेसिक आइडिया ये भी है कि वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे फिल्म वीकेंड पर दर्शकों को खींच पाने में कामयाब साबित हो। उम्मीद की जा रही है कि ‘जवान’ की तरह ही ये भी चार दिनों के लंबे वीकेंड पर जमकर कमाई कर लेगी।
बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ से भिड़ंत के लिए तैयार है ‘सालार’
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स ऐसे भी हैं कि भारत में भी इसे अर्ली रिलीज किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ प्रभास स्टारर ‘सालार’ मेकर्स ने अपनी इस फिल्म को 22 दिसम्बर को रिलीज करने का फैसला लिया है। यानी साफ है कि वो शाहरुख खान की ‘डंकी’ से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।