WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
देवघर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना की। षोड्शोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना पुरोहितों ने कराई । पूजा के बाद राज्य के मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह समर्पित कर अभिनंदन किया गया। मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही राष्ट्रपति का शंखनाद के साथ स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर आने वाली चौथी राष्ट्रपति हैं। इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा दो बार बतौर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं रामनाथ कोविंद बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके हैं।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी।