नई दिल्ली। अमेरिका में डेट सीलिंग को लेकर आज होने वाली वोटिंग के पहले ग्लोबल बाजार में तनाव का रुख है। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक सपाट स्तर पर कारोबार कर के बंद हुए। जबकि यूरोपीय बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। आज एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
अमेरिका में आज डेट सीलिंग बिल पेश होने के पहले यूएस फ्यूचर्स में भी दबाव के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। इसके पहले पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,042.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.07 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 4,205.52 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,017.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 105.13 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,522.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 94.06 अंक यानी 1.30 प्रतिशत फिसल कर 7,209.75 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.28 प्रतिशत गिर कर 15,908.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। भारत के अलावा एशिया के सभी 9 बाजारों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 90.50 अंक यानी 0.48 प्रतिशत गिरकर 18,639.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,168.92 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। ताइवान वेटेड इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.46 प्रतिशत लुढ़क कर 16,546.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।
निक्केई और हैंगसेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट नजर आ रही है। हैंग सेंग इंडेक्स 417.64 अंक यानी 2.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,178.14 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निक्केई इंडेक्स 509.75 अंक यानी 1.63 प्रतिशत कमजोरी के साथ 30,818.41 अंक के स्तर तक गिर गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.10 प्रतिशत टूट कर 2,582.82 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत लुढ़क कर 1,526.16 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.80 प्रतिशत गिरकर 6,583.27 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,200.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।