वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल को वाजिदपुर हरहुआ में आयोजित विशाल जनसभा में 12,110 करोड़ रुपये की 29 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने 10 हजार 720 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व 1389 करोड़ की 10 प्रोजेक्ट का शिलान्यास बटन दबाकर किया।
जनसभा मंच से प्रधानमंत्री ने तीन लाभार्थियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड देकर इस योजना का पूरे प्रदेश के लिए शुभारंभ किया। पीएम स्वनिधि व ग्रामीण आवास के तीन-तीन लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व चाबी प्रदान करने के साथ तीनों योजनाओं के लाभार्थियों से उनके अनुभव को भी सुना। इस अवसर पर मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य के माडल का भी प्रधानमंत्री ने अवलोकन किया।
जनसभा में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र पांडेय,केन्द्रीय मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल,राज्य सरकार के मंत्रियों और स्थानीय विधायकों की मौजूदगी रही।