भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार ) मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर आ रहे हैं। वे यहां मेला परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश के करोड़ों रुपये की लागत विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दो लाख से अधिक हितग्राहियों और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लगभग 1300 परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी करीब ढाई घंटे शहर में रहेंगे। वे यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। उन्होंने बताया कि मेला मैदान में प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्रीगण नरेन्द्र सिंह तोमर, वीरेन्द्र कुमार व ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्य सरकार के मंत्रिगण नरोत्तम मिश्र, गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, यशोधरा राजे सिंधिया, राजेन्द्र शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रेम सिंह पटेल, अरविंद भदौरिया, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व भारत सिंह कुशवाह, सांसदगण विवेक नारायण शेजवलकर, संध्या राय व केपी सिंह यादव मंचासीन रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न लगभग 3ः00 बजे वायुसेना के विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट आएंगे। वे यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा भाऊ साहब पोतनीस मैदान में बनाए गए हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद लगभग 3ः30 बजे मेला मैदान पहुंचकर भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा वायुसेना के विमानतल पहुंचकर सायंकाल लगभग 5ः25 बजे वायुमार्ग द्वारा नईदिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।