मुजफ्फरपुर । जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नाम से संचालित प्राइवेट आईटीआई के संचालक मनोज नारायण कुशवाहा रविवार की देर शाम से रहस्यमई ढंग से अचानक गायब हो गए परिजन ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलता देख तत्काल इसकी लिखित शिकायत सकरा थाना में दी है
परिजन के अनुसार मनोज अपने घर से एक बैग लेकर निकले थे। मोबाइल घर पर ही छूट गया और वापस नहीं आए परिजन को कई तरह की चिंता सताने लगी है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अचानक इतनी इमरजेंसी हो गई की कहीं चले गए हैं या किसी के साथ गए हैं। यह समझ से परे है। परिजन यह भी बताते हैं कि पूर्व में भी कुछ काम के सिलसिले से आते जाते रहते हैं लेकिन इस तरह से मोबाइल फोन छोड़कर कभी नहीं गये ओर अब तक कोई ट्रेस नहीं मिलना चिंता का विषय है।
परिजन की माने तो अपने रिश्तेदारों के घर खोजबीन के बाद देर शाम इसकी शिकायत सकरा थाना में भी दे दी गई और अपने स्तर से खोजबीन जारी है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर सकरा थानेदार राजू पाल ने कहा प्राइवेट आईटीआई संचालक मनोज नारायण कुशवाहा के अचानक गुम हो जाने का आवेदन परिजन थाना में दिए हैं। पुलिस भी अपने स्तर से जांच पड़ताल और खोजबीन में जुटी है।