मुजफ्फरपुर। भाजपा विधायक राजू सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने अब इनके खिलाफ इश्तिहार की अर्जी कोर्ट में दी है। इसके साथ ही सीओ और कर्मचारी की पिटाई मामले में भी वारंट की अर्जी दायर की है। पुलिस का कहना है कि, कोर्ट के तरफ से बुधवार को अर्जी मंजूर कर ली जाएगी। दरअसल, जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक को राजद नेता अपहरण कांड तथा सीओ कर्मचारी की पिटाई मामले में न्यायालय ने वारंट जारी करने का निर्देश दिया था। लेकिन, नियमानुसार विधायक की गिरफ्तारी नही होने के कारण अब पुलिस ने विधायक के वारंट को वापस कर इस्तिहार की अर्जी माननीय कोर्ट में दी है ।
राजद नेता तुलसी राय का अपहरण कांड और सीओ कर्मचारी की पिटाई और गाली गलौज का मामला जिले के भाजपा विधायक के खिलाफ पारू थाना में ही दर्ज है। इसको लेकर बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल डीएम और एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी साथ ही साथ स्थानीय पारू थाना पुलिस पर एकपक्षीय कार्यवाई का आरोप लगाया था और कहा था कि अगर पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच नही की तो सड़क पर उग्र आंदोलन होगा।
इधर, देवरिया में राजू सिंह के समर्थको द्वारा आक्रोश मार्च की सूचना पर पुलिस ने विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी और सुरक्षा व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर सुबह से शाम तक देवरिया इलाके में पुलिस फ्लैग मार्च की थी। जिसके बाद सरकारी परमिशन नही होने के कारण आक्रोश मार्च रद्द किया था। बहरहाल, अब देखना होगा कि क्या आज माननीय न्यायालय से क्या पुलिस को राजद नेता अपहरण मामले में इश्तिहार मिलती है या नही और पारू पुलिस सीओ और राजस्व कर्मचारी की पिटाई मामले में विधायक के खिलाफ वारंट की अर्जी दाखिल करती है या नही।