लोहरदगा। संकल्प सप्ताह के तहत जिले के आकांक्षी प्रखण्ड किस्को में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल ने सभी पंचायतों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की। सभी पंचायतों में स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया। स्वच्छ घर, गांव एवं ग्राम पंचायत अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता रैली, वाक प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पंचायत स्तर पर स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर जागरुकता बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर स्वच्छता अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा, प्लास्टिक कचरा, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं शौचालय के रख-रखाव एवं उपयोग के लिए वाक प्रतियोगिता एवं चित्रकला का आयोजन स्कूल के बच्चों के माध्यम से किया गया। विभाग स्तर से सभी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन के लिए पंचायत स्तर पर कर्मियों को नामित किया गया। कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी के रूप में सहायक अभियन्ता, नोडल पदाधिकारी द्वारा कार्य किया गया।