कोडरमा। उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश और जिला प्रशासन के नेतृत्व में चल रहे प्रोजेक्ट रैल और प्रोजेक्ट इम्पैक्ट पूरे राज्य स्तर पर जिले का मान बढ़ाने में लगा है, दोनों प्रोजेक्ट की बारीकियों को नजदीक से समझने और भविष्य में इन प्रोजेक्ट्स को लागू करने के उद्देश्य को लेकर सातवीं जेपीएससी से चयनित झारखण्ड सेवा के 38 और जेसीईआरटी के 10 कुल 48 पदाधिकारियों की टीम विभागीय निर्देश के आलोक में कोडरमा जिले के दो दिवसीय दौरे पर आये है, इन पदाधिकारियों की टीम के द्वारा 19 और 20 अप्रैल को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित सरकारी स्कूलों में घूम घूम कर प्रोजेक्ट रैल और प्रोजेक्ट इम्पैक्ट के क्रिया कलापों के अलावे इससे विद्यार्थियों को हो रहे लाभ को नजदीक से समझने का प्रयास करेंगे।
दो दिवसीय दौरे के पहले दिन डीईओ अलका जयसवाल के नेतृत्व में बुधवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, चंदवारा प्रखंड स्थित रामेश्वर मोदी, महादेव मोदी प्लस टू स्कूल, सीडी बालिका उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया पहुंचे और दोनों प्रोजेक्ट को देखने के साथ स्कूली छात्र छात्राओं से इस बाबत जानकारी ली। वहीं गुरुवार को टीम के द्वारा उत्क्रमित उच्च विधालय बेहराडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय घरबरियाबर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इंदरवा देहाती, उत्क्रमित उच्च विधालय डूमरडीहा का निरीक्षण करेंगे।
शैक्षणिक संस्थानों के भ्रमण के उपरांत अपने अनुभवों को साझा करते हुए सिमरिया के प्रशिक्षु क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार और सिमडेगा के अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने कहा को दोनों प्रोजेक्ट काफी बेहतर है, किसी भी जिले के लिए ये प्रोजेक्ट शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हो सकता है। स्कूलों में भ्रमण के दौरान छात्र छात्राएं और शिक्षक प्रोजेक्ट को लेकर काफी गम्भीर दिखे। आने वाले दिनों में ये दोनों प्रोजेक्ट कोडरमा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति ला सकता है। दोनों अधिकारियों ने कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में इन दोनों प्रोजेक्ट को लागू करने का प्रयास करेंगे, ताकि वहां के बच्चे भी इससे लाभान्वित हो सके।