WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने शनिवार को गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड में जनसेवक मोहम्मद मंसूर को तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोचा है। कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और कई कर्मी भाग खड़े हुए।
बताया गया कि एसीबी की टीम डीएसपी मुन्नू टुड्डू के नेतृत्व में सीधे प्रखंड कार्यालय पहुंची। यहां जनसेवक मोहम्मद मंसूर को पीरटांड़ क्षेत्र के खुखरा गांव निवासी जहांगीर से तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले गई। जानकारी के अनुसार जनसेवक ने एक कुंए की मरम्मत का एमबी बुक के आधार पर बिल पास करने के नाम पर तीन हजार का मांग की थी।