पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर हसुआहां पंचायत के लालगंज स्थित पूर्व सरपंच राजेश साह के घर पर अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी की।। जहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है। पुलिस दो शराब कारोबारी को पकड़ा है। पकड़ा गया शराब कारोबारी पूर्व सरपंच राजेश का पुत्र गोलू कुमार व भतीजा आकाश कुमार शामिल है। पुलिस ने मौके से एक कार भी बरामद किया है, जिससे शराब की खेप आई हुई थी। जिसपर पटना का नंबर अंकित है।
थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर लालगंज में छापेमारी की गई। जहां पूर्व सरपंच के घर एक कार से दो युवक शराब की पेटिया उतार रहे थे। जिसे पकड़ लिया गया। दोनो उनके पुत्र व भतीजा है। गाड़ी से 25 कार्टून शराब बरामद हुआ। वही पकड़े गए शराब कारोबारी के निशानदेही पर घर में रखे 25 कार्टून शराब को भी पुलिस बरामद की। उक्त शराब यूपी से गाड़ी से कारोबारी लाए थे। कारोबार में और लोग के शामिल होने की चर्चा है। थानाध्यक्ष ने बताया की एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए दोनो कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।