WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव संबंधी तैयारियों पर चर्चा के लिए आज (बुधवार) शाम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर पहुंच रहे हैं। दोनों नेता बुधवार शाम और गुरुवार सुबह भाजपा-संघ के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। बैठक में टिकट बंटवारे व चुनाव में संघ की भूमिका को लेकर विचार-विमर्श होगा।
जेपी नड्डा और अमित शाह शाम करीब पांच बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोनों नेता शाम सात बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय जाएंगे। यहां भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। बैठक के बाद नड्डा और शाह जयपुर में ही ठहरेंगे। गुरुवार सुबह दोनों नेता संघ कार्यालय जाएंगे।