फारबिसगंज/अररिया। अररिया में एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो कुख्यात अपराधी को दो कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अररिया एसपी अमित रंजन ने आज प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि गत 24 व 25 नवंबर की रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिले के कुख्यात अपराधी में शुमार दिनेश राठौर के रिश्ते में आने वाला भाई जो कुख्यात अपराधी है. उक्त अपराधी बौसी थाना क्षेत्र के बिनोदपुर वार्ड 08 निवासी जितेंद्र राठौर पिता शिवलाल राठौर व पलासी थाना क्षेत्र के डकैता मालद्वार निवासी राकेश कुमार साह पिता विमल प्रसाद साह द्वारा बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नीयत से अवैध हथियार के साथ अपने गांव से अररिया जा रहा है.
मिली गुप्त सूचना के आधार पर उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में बौसी थानाध्यक्ष व डीआइयू अररिया की एक संयुक्त टीम गठित की गयी. गठित टीम द्वारा काफी सख्ती से वाहन जांच करते हुए बौसी थाना क्षेत्र के विनोदपुर मोड़ से उक्त दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि जितेंद्र राठौर पूर्व से स्थायी वारंटी रहा है. जितेंद्र राठौर के विरुद्ध कई लूट व हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है. इसमें दोनों की गिरफ्तारी के बाद बौसी थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक इ-रिक्शा व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.वही, पुलिस ने दोनों से पूछताछके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।