रामगढ़ । जल्द ही रामगढ़ की ट्रैफिक पुलिस महानगर की ट्रैफिक पुलिस की तरह नजर आएगी। ई-चालान मशीन से फाइन कटेगा और हाई स्पीड में वाहन चलाने वालों पर ऑटोमेटिक फाइन होगा। यह सारी व्यवस्थाएं जल्द ही धरातल पर उतर जाएगी।
रामगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृद्ध करने के लिए गुरुवार को मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा ने यातायात थाने में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों और सिपाहियों को विशेष प्रशिक्षण दिया। शहर के सुभाष चौक स्थित ट्रैफिक चेक पोस्ट पर वे पुलिस पदधिकारियों और जवानों से ट्रैफिक की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पदधिकारियों को ऑन लाइन फाइन करने से संबंधित कई जानकारियां दी। मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक में जितने भी पुलिस पदधिकारियों है उन्हें और भी एक्सपर्ट बनाया जाए। इन्हें इस तरह प्रशिक्षण दिया जाए कि वह एक एक्सपर्ट की तरह काम कर सकें।
सीसीटीवी लगाने को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों को किया जा रहा चिन्हित
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए स्थल चिन्हित किया जा रहा है। ट्रैफिक से संबंधित संवेनशील क्षेत्र व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंक, एलआईसी आदि स्थानों की पहचान की जा रहा है। वहीं पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है।
ब्लैक स्पॉट पर लगेगा हाई स्पीड डिटेक्टर मशीन
रामगढ़ जिले में हाईवे पर कई ऐसी जगह है, जहां हाई स्पीड की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। उन जगहों पर हाई स्पीड डिटेक्टर मशीन लगाने की तैयारी है। जिसमें चुटूपालु घाटी, कुजू ओपी क्षेत्र के हेसागढ़ा घाटी, गोला प्रखंड के हाईवे पर हाई स्पीड डिटेक्टर मशीन लगाया जाएगा। ताकि जिन जगहों पर पुलिस ना हो वहां भी ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले को ऑटोमेटिक चालान पहुंच सके।