मेदिनीनगर । पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दयाल राम उर्फ बीडी राम का प्रयास रंग लाया । सांसद श्री राम के अथक प्रयास के फलस्वरूप रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18635 / 18636 का 12 मई दिन शुक्रवार से परिचालन प्रारंभ होगा । इस बाबत सांसद श्री राम द्वारा हैदरनगर एवं उंटारी रोड स्टेशन पर उक्त ट्रेन का विधिवत परिचालन शुरू कराया जायेगा । सांसद श्री राम ने बताया कि मेरे अथक प्रयासों के फलस्वरुप रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18635/18636 का दिनांक 12.05.2023 से विधिवत परिचालन प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर दिनांक 12:05 23 को उक्त ट्रेन का विधिवत परिचालन का शुभारंभ प्रातः 4:48 बजे हैदरनगर स्टेशन पर एवं रात्रि में 10:20 बजे उंटारी रोड स्टेशन पर सांसद श्री राम द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
साथ ही उंटारी रोड स्टेशन पर परिचालन के पूर्व 08:30 बजे रात्रि में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विदित हो की उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग हैदर नगर एवं उंटारी रोड प्रखंड की जनता द्वारा लगातार की जा रही थी । इस ट्रेन के ठहराव हेतु किए गए प्रयासों के फलस्वरूप ही उक्त दोनों स्टेशनों पर ट्रेन स्टॉपेज की सुविधा प्राप्त हुई है। सांसद श्री राम ने संसदीय क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि इस पुनीत अवसर पर आप सभी उपस्थित होकर अपनी चिर परिचित मांग को पूर्ण होने का साक्षी बने। सांसद ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट करता हूं।