डोरंडा: जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तत्वाधान में आज से तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई मंदिर के पुजारी रामेश्वर पासवान के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाला गया शोभा यात्रा संध्या 5:00 बजे मंदिर परिसर से निकलकर शिवपुरी हिंदू होते हुए इंदिरा पैलेस के बगल से पीएचडी कॉलोनी बिहारी क्लब होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई शोभा यात्रा के समाप्ति के बाद मां को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया मंदिर के पुजारी रामेश्वर पासवान द्वारा पूजा अर्चना के उपरांत मां के दर्शन हेतु दर्शनार्थियों के लिए पट खोल दिए गए हैं।
इस शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ के संघी बाजा जमशेदपुर के ताशा पार्टी हजारीबाग का ताशा पार्टी झारखंड के परंपरागत ढोल 51 नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष मां के जयकारों के साथ शामिल हुए बाहर से आए ताशा पार्टियों द्वारा आकर्षक धुन पर मां के भक्त जयकारों के साथ नाचते झूमते हुए मंदिर की ओर प्रस्थान किए पूरे मंदिर परिसर को थाईलैंड से मंगाए गए फूलों द्वारा आकर्षक सज्जा की गई मां का भव्य दरबार सजाया गया है इस पूजा में भाग लेने के लिए देश-विदेश के मां के भक्त शामिल होने आए हैं ।
मां जगदंबा ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने बताया दिनांक 19 मई 2023 प्रातः काल मुख्य पूजा सुबह 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक आयोजित की जाएगी इसी दिन भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है जिसमें लाखों लोग भंडारा ग्रहण करेंगे दिनांक 20 मई 2023 शनिवार को शाम 4:00 से रात्रि 10:00 बजे तक भव्य मां का जागरण जय माता दी जागरण परिवार की ओर से आयोजित की जाएगी जिसमें कई नामी गामी भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे
मां के दर्शन के लिए इस बार भीड़ को देखते हुए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है मां के दर्शन में लंबी कतार होने के कारण महिलाओं के परेशानी को देखते हुए महिला दर्शनार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है।
पूरे मनिटोला हिनू क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है चंदन नगर के भव्य लाइट गेट डायनासोर गोरिला राजस्थानी नित्य पूजा के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है कुल 50 तोरण द्वार बनाए गए हैं हिनू से बिरसा चौक तकग सैकड़ों की संख्या में झंडे लगाए गए हैं इस भव्य आयोजन में स्थानीय महिला समिति स्थानीय महिलाएं बच्चे समिति के सैकड़ों सदस्य रात दिन लगे हुए हैं।
आज के इस शोभायात्रा में वीरेंद्र प्रधान सुबह सिंह गुड्डू दीपू सिन्हा आलोक कुमार दुबे संजय पोद्दार दिनेश सिंह शिव सिंह सीवेज सिंह रवि राय राजकुमार सिंटू शंभू गुप्ता सहित हजारों की संख्या में मां के भक्त शामिल हुए।