कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरियाटांड़ जंगल (वार्ड 01) में एक आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर पीड़िता ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना को दिए आवेदन में 36 वर्षीय पीड़िता ने कहा है कि वह डुमरियाटांड में आंगनबाड़ी सेविका है और रोज की तरह गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र से ड्यूटी कर वापस घर लौट रही थी। उसी समय पिपराघाटी सोत के समीप पहले से घात लगाए डुमरियाटांड़ निवासी संदीप सिंह पिता मदन सिंह मुझे पकड़ कर झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म किया। उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताई तो जान से मार देंगे, दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के उपरांत उसने केंद्र का रजिस्टर, सोने का लाॅकेट जिसकी कीमत 20 हजार, मोबाइल छीन लिया और जान से मारने के नियत से मेरा गला दबाने लगा।
किसी तरह मैं उसके चंगुल से बाहर निकली, हादसे के बाद डुमरियाटांड़ के ग्रामीणों ने मुझे कपड़ा दिया, जिसे पहन कर घर आई। इस सम्बंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुजित कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है, मामले की जांच किया जा रही है।