पटना: सीएम नीतीश के सबसे करीबी समझे जाने वाले आरसीपी सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जेडीयू के पूर्व नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और जॉर्ज फर्नांडिस के नेतृत्व में बिहार को जंगलराज से मुक्त कर कानून का राज स्थापित करने के लिए जेडीयू से गठबंधन किया था। अपने स्वार्थ के लिए जब नीतीश कुमार ने साथ छोड़ने का फैसला किया तो जेडीयू में रहते हुए भी आरसीपी सिंह ने उन्हें समझाने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि सिंह के आने से बिहार में भाजपा और ज्यादा मजबूत होगी।
नीतीश पर बरसे आरसीपी सिंह
बीजेपी में शामिल होते ही आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि बिहार के हालात के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनके द्वारा चलाए जा रहे विपक्षी एकता की मुहिम पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सोचिए कि आज देश कहां चला गया है और बिहार कहां खड़ा हैं? नीतीश कुमार पिछले तीन दिनों से बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में घूम रहे हैं, विपक्षी एकता की मुहिम चला रहे हैं लेकिन यह तो बताएं कि विपक्षी गठबंधन का नेता कौन है?
आरसीपी सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि सब नीतीश कुमार को पीएम कहते हैं। वो खुद भी नीतीश कुमार को पीएम मानते हैं। वो तो पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश बाबू पीएम थे, पीएम हैं और पीएम ही रहेंगे। लेकिन पीएम का मतलब क्या होता है पलटी मार। पहचान क्या बनी है। पीएम का मतलब पलटी मार। उनके कहने का मतलब था कि नीतीश कुमार पलटी मार थे, पलटी मार हैं और पलटी मार रहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी के खिलाफ संघर्ष करने वाले नीतीश कुमार अब आजीवन उसी आरजेडी के साथ रहने की बात कह रहे हैं। कुमार पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी के ‘सी’ अक्षर से बहुत प्यार है। सी से क्राइम, करप्शन और चेयर यानी कुर्सी भी होता है।
बीजेपी ने की तारीफ
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भाजपा में जो काम संगठन महामंत्री करता है, वैसा ही काम सिंह ने जदयू के लिए किया। वह जदयू के संगठन की रीढ़ थे और पार्टी के पक्ष में अति पिछड़ों को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई।