कोडरमा। बचपन प्ले स्कूल अ यूनिट आॅफ ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल में बच्चों को रंगों के महत्व से परिचित कराने के उद्देश्य से कक्षा पीजी के बच्चों के लिए रेड कलर-डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने लाल रंग की पहचान की और जीवन में उसके महत्व को जाना।
इस विशेष दिन को खास बनाने के लिए कक्षाओं को रेड कलर के गुब्बारों रिबन, बाॅल, तितली, सेब, टमाटर, गाजर, स्ट्राॅबेरी, फ्राॅक, की आकृति से सजाया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने “रेड कलर रेड“ गाने की धुन पर नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में धमाल मचा दिया। वहीं प्राचार्या नीरजा ने कहा कि बच्चों में रंगों की पहचान के लिए नियमित शिक्षा के अलावा रेड-डे, येलो-डे, पिंक-डे जैसे आयोजन उन्हें सीखने में मदद करते हैं। इस तरह के आयोजन से बच्चे मस्ती के साथ शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा झा, अंजली सलूजा, ब्यूटी, शैलजा सेठ, श्वेता अग्रवाल, मनीमाला दत्ता, विकास गुप्ता एवं स्कूल के अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।