कोडरमा। झुमरीतिलैया स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल के किड्स पैराडाइज के नन्हे छात्रों के लिए शुक्रवार को रेड-डे आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे लाल परिधान में काफी आकर्षक और उत्साहित नजर आए। रेड-डे के अवसर पर किड्स पैराडाइज की शिक्षिकाओं के द्वारा सभी बच्चों को लाल रंग के फलों, फूलों एवं अन्य वस्तुओं के महत्व को बाताया गया और लाल रंग से संबंधित कई गतिविधियां कराई गई। जैसे वे फूल और फल जो लाल रंग के होते हैं उन पर रंग भरने सिखाया गया। उंगलियों के निशान से भी रंग भरना बताया गया। छात्रों ने खेल-खेल में ही काफी चीजें सीख ली। इसके साथ ही बच्चों को लाल रंग के शरबत दिए गए और इस रंग की पहचान कराई गई।
वहीं प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने बच्चों को रेड-डे की बधाइयां देते हुए कहा कि बच्चे इस प्रकार की गतिविधियों से जल्द ही सीखते हैं और याद रख पाते हैं। किताबी ज्ञान के अलावा इस प्रकार की गतिविधि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं, इसलिए हमारा विद्यालय इस पर विशेष ध्यान देते हुए दैनिक जीवन से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। वहीं निर्देशिका संगीता शर्मा ने भी बच्चों को लाल दिवस की बधाइयां देते हुए कहीं कि बच्चों को केवल लाल रंग ही नहीं बल्कि प्रत्येक रंगों की पहचान करना सीखना है। इसके साथ ही छात्रों के बीच इस प्रकार की गतिविधियां निरंतर कराने को कहा।