अररिया । फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम चैंबर में पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार और फिर से चालू किए जाने को लेकर मंगलवार को बैठक हुई।एसडीएम शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,रमेश सिंह,वाहिद अंसारी,मूलचंद गोलछा,ज्योति भगत,रामनाथ भगत,मुबारक हुसैन आदि शामिल थे।
बैठक में फारबिसगंज पुस्तकालय रोड स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने को लेकर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान समय में सार्वजनिक पुस्तकालय का भवन काफी खंडहर हालत में है,जिसे तोड़कर नए सिरे से नगर परिषद की ओर भवन का निर्माण किया जाएगा।इसके लिए बकायदा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को एसडीएम की ओर से जमीन की स्थिति और स्वामित्व को लेकर जानकारी लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया गया।बैठक में नए सिरे से भवन निर्माण के साथ पुस्तकालय को शुरू करने को लेकर एमपी और एमएलए से मंत्रणा करने के साथ अगली बैठक में प्रारूप और रणनीति को लेकर विचार विमर्श पर सहमति बनी।